Google Discontinued Trusted Contacts App : गूगल ने ट्रस्टेड कॉन्टैक्स ऐप को किया बंद, जानें वजह

Google Discontinued Trusted Contacts App :  गूगल ने ट्रस्टेड कॉन्टैक्स ऐप को किया बंद, जानें वजह

नई दिल्ली :  गूगल ने अपनी एक और ऐप ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स को बंद कर दिया है. वहीं यह ऐप ऐप प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा लिया गया है. गूगल ने कहा है कि, वह 1 दिसंबर 2020 से इसके सपॉर्ट को भी बंद करने वाली है. वहीं पिछले कुछ  समय से ही गूगल अपने प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज को बेहतर करने के लिए ये कदम उठा रहा है.

आपको बता दें कि, गूगल ने ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स ऐप से पहले गूगल लैटिट्यूड और गूगल, लोकेशन शेयरिंग को बंद किया था. वहीं बंद की गई ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स ऐप को 2016 में लॉन्च किया गया था और इसके जरिए यूजर अपने फेवरिट कॉन्टैक्ट के साथ डिवाइस ऐक्टिविटी स्टेटस और लोकेशन शेयर कर सकते थे.

वहीं इस ऐप के बंद होने की जानकारी गूगल ने अपने यूजर्स को ईमेल के जरिए दी थी. इसमें बताया गया है कि, लोकेशन शेयरिंग को अब गूगल मैप्स के साथ जोड़ दिया गया है और इसी कारण अब ट्रस्टेड कॉन्टैक्स की जरूरी नहीं है. वहीं यह भी बताया कि, अब इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किय जा सकता है. साथ ही ये ऐप जिसके पास डाउनलोड है, वे इसे 1 दिसंबर 2020 तक यूज कर सकते हैं.

Leave a comment