किसानों के लिए खुशखबरी

किसानों के लिए खुशखबरी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम नहीं मिलने से परेशान किसानों के लिए खुशखबरी है फतेहाबाद के उपायुक्त ने ऐसी लापरवाह बीमा कंपंनियों को एक बड़े जुर्माने के साथ प्रभावित किसान को क्लेम देने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही उपायुक्त ने बीमा कपंनियों को फतेहाबाद में अपना कार्यालय खोलने तथा अपना प्रतिनिधि नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत तीन साल से लंबित किसानों की फसलों के बीमा क्लेम सेटल न करने वाली कपंनियों पर 2 हजार प्रति दिन के हिसाब से पैनेल्टी लगाई है। उपायुक्त ने कहा कि खरीफ 2016-17 में बीमा कम्पनियों द्वारा किसानों का प्रीमियम की राशि तो काटी गई, परन्तु वे किसानों के बैंक खाते में खराबे की राशि वितरित नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि बीमा कम्पनियों को सरकार की नोटिफिकेशन के अनुसार किसानों को मुआवजा राशि का वितरण किया जाना होता है, जबकि ऐसा नहीं किया गया है।

Leave a comment