Ranya Rao Latest News: कन्नड़ और तमिल फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव को दुबई से आते हुए डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक्ट्रेस को बेंगलुरु के एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया। ये गिरफ़्तारी 14.8किलो सोने की तस्करी करने के आरोप में की गई। जिसकी कीमत 12करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। वहीं, अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। अदालत में सुनवाई के दौरान रान्या ने DRI के अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और गाली देने का आरोप लगाया है। लेकिन DRI के अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।
बता दें, गिरफ़्तारी के बाद एक्ट्रेस को आर्थिक अपराध कोर्ट (Economic Offences Court) में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जहां से उन्हें एक्ट्रेस को 24मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अदालत में रान्या की पेशी
पेशी के दौरान एक्ट्रेस रान्या राव से कई सारे सवाल पूछे गए। उनसे पूछा गया कि क्या आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ा? इस सवाल पर एक्ट्रेस कोर्ट में ही रो पड़ीं। एक्ट्रेस ने DRI के अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और गाली देने का आरोप लगाया है। लेकिन DRI के अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।
एक साल में 30बार दुबई की ट्रिप
इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान DRI ने बताया है कि एक्ट्रेस ने एक साल में 30बार दुबई की ट्रिप की हैं। जिस वजह से उन पर शक और गहरा होता जा रहा है। DRI ने दावा किया कि एक्ट्रेस को एक किलो सोने की तस्करी के बदले एक लाख रुपये मिलते थे। वहीं, तस्करी के लिए वह मोडिफाइड जैकेट व अलग किस्म की बेल्ट का इस्तेमाल करती थी। जिससे वह एयरपोर्ट पर पकड़ी ना जाए।
बता दें, जांच अधिकारियों ने रान्या राव के कपड़ों और जैकेटों से सोना बरामद किया गया है। इसके बाद DRI ने एक्ट्रेस के बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उसके फ्लैट पर छापे मारी की। उनके घर से 2करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और गहने जब्त किए हैं।
Leave a comment