Gold Silver price: सोने चांदी की कीमत में आई गिरावट, जानें किस भाव में मिल रहा सोना

Gold Silver price:  सोने चांदी की कीमत में आई गिरावट, जानें किस भाव में मिल रहा सोना

नई दिल्ली: लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की है. सोने की कीमत में 0.22 फीसदी की गिरावटदेखी गई. इसके बाद सोने की 10 ग्राम सोने की कीमत 50,437 पहुंच गई है. इसी के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है. चांदी में 0.7 फीसदी में कमी की गई है. चांदी 61 हजार 250 पहुंच गई है.

सोने की कीमतों में 0.19 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई. 10 ग्राम सोने की कीमत 50 हजार 343 दर्ज की गई. वहीं चांदी की कीमतों में 0.3 बढ़ोतरी के साथ चांदी 60 हजार 738 रूपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले दिनों से सोने और चांदी कीमतों में गिरवट दर्ज की गई.

इसके साथ ही 10 ग्राम सोने कीमत आज 110 रुपये की गिरावट के साथ 50437 पहुंच गया. वहीं चांदी के साथ 500 रूपये की गिरावट दर्ज की है. 1 किलों चांदी कीमत 61 हजार 177 पर पहुंच गई है. विदेश बाजारों में सोने की कीमत स्थिर रही है.

आज डॉलर में कमजोरी देखी गई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 73.38 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

Leave a comment