गोकुलम केरल ने अपने नाम किया महिला फुटबॉल लीग का खिताब

गोकुलम केरल ने अपने नाम किया महिला फुटबॉल लीग का खिताब

हीरो इंडियन महिला लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में गोकुलम केरल एफसी ने कांगचुप रोड यंग फिजिकल एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन एफसी 3-2 से हराया और खिताब अपने नाम किया।

 

बेंगलुरू फुटबॉलस्टेडियम में फाइनल्स में गोकुलम केरल के लिए परमेश्वरी देवी ने पहले, कमलादेवी ने 25वें और सवित्रा भंडारी ने 87वें मिनट में गोल दागे, मणिपुर की कांगचप रोड यंग फिजिकल एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन एफसी टीम की तरफ से रतनबाला देवी ने दूसरे हाफ में गोल कर स्कोर को 2-2 से बराबर किया लेकिन 87वीं मिनट में सबित्रा भंडारी के गोल से गोकुलम ने एक बार फिर बढ़त कायम की जो आखिरी सीटी बजने तक कायम रही।

गोकुलम केरल को इस धमाकेदार जीत के साथ 10 लाख रुपए की भारी भरकम इनामी राशि मिलीं और  क्रिफ्सा एफसी को 5 लाख रूपए का पुरस्कार मिला,क्रिफ्सा टीम की रतनबाला को सबसे बहुमुल्य खिलाडी पुरस्कार मिला जिसमें उन्हे 1 लाख 25 हजार दिए गए, साथ ही क्रिफ्सा की लिनथोइनगाम्बी को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के पुरस्कार में 1लाख रूपए मिले वहीं केरल की मनीषा को नए उभरते हुए खिलाडी के पुरस्कार में 75 हजार रूपए दिए गए।  

 

      

 

Leave a comment