“तिरपाल का हिजाब पहनकर बाहर निकलें”, योगी के मंत्री रघुराज सिंह के बयान से मचा सियासी बवाल

“तिरपाल का हिजाब पहनकर बाहर निकलें”, योगी के मंत्री रघुराज सिंह के बयान से मचा सियासी बवाल

Holi Namaz Controversy In Sambhal: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों होली और जुम्मा का मुद्दा केंद्र में बना हुआ है। इस बीच योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह के एक बयान ने बयानबाजी का दौर शुरु कर दिया गया है। होली-नमाज विवाद पर रघुराज सिंह ने कहा कि होली वाले दिन सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें। जैसे होली पर मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया जाता है और महिलाएं हिजाब पहनती हैं, उसी तरह नमाजी तिरपाल का हिजाब पहन कर घर से निकलें। गौरतलब है कि इस साल होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ रहा है। ऐसे में संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर देशभर में खूब सियासत हुई। विपक्ष ने जहां अनुज चौधरी पर सवाल उठाए, तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका समर्थन किया।

अनुज चौधरी ने क्या कहा था?

संभल में पिछले कई महीनों से माहौल गर्म है। कई सालों बाद संभल की गलियों में लोग होली खेल रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन ने सख्त व्यवस्था की है। खास तौर पर तैयारी होली के दिन की है जब जुम्मा भी उसी दिन है।  इसी को लेकर जब सीओ अनुज चौधरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि होली साल में एक बार आती है और जुमा 52 बार आता है। ऐसे में जिसको रंग से दिक्कत है वह घर में रहें। अनुज चौधरी के बयान का समर्थन खुद योगी आदित्यनाथ ने किया। सीएम योगी ने कहा कि अधिकारी पहलवान है, पहलवान की तरह बोलेगा।

अलीगढ़ विवाद पर भी बोले मंत्री

वहीं, मंत्री रघुराज सिंह ने अलीगढ़ में होली मनाने की अनुमति ना मिलने पर भी अपनी बात रखी। साथ ही बीजेपी की महिला नेता रूबी आसिफ खान के द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में मंदिर बनाने की मांग को भी सराहा। उन्होंने कहा किएएमयू में मंदिर बनेगा इन लोगों को बहुसंख्यकों का सम्मान करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा, “AMU में राममंदिर बने इसकी मांग करता हूं। अगर बनता है तो सबसे पहली ईंट मैं रखूंगा। वहां मंदिर के लिये अपना सबकुछ न्योछावर कर सकते हैं।”गौरतलब है कि बीते दिनों बीजेपी की महिला नेता रूबी आसिफ खान ने AMU परिसर में मंदिर बनाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी।

Leave a comment