ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2021: भारत में महिलाओं की स्थिति पुरुषों से ज्यादा खराब, 28 पायदान नीचे फिसला

ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2021: भारत में महिलाओं की स्थिति पुरुषों से ज्यादा खराब, 28 पायदान नीचे फिसला

नई दिल्ली:  वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2021जारी कर दीहै. यह 156देशों के लिए जारी किया गया था. जिसमें भारत को स्थान 140वें पायदान पर है. 2020की ग्लोंबल जेंडर गैप इंडेक्स में भारत 112वें नंबर पर था.इस बार 28पायदान फिसलकर 140वें स्थान पर आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला पुरुष समानता में आईसलैंड पहले पायदान पर और अफगानिस्तान 156वें पायदान पर है. दूसरे पर फिनलैंड,  तीसरे पर नार्वे, चौथे पर न्यूजीलैंड और पांचवें पर स्वीडन है पिछड़े माने जाने वाले नामीबिया, रवांडा और लिथुआनिया जैसे देश भी इस मामले में शीर्ष 10देशों में शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक यह असमानता कोरोना महामारी की वजह से बढ़ी है. इस असमानता को मिटाने के लिए 135.6साल लग जाएंगे. पिछले साल यह असमानता 99.5साल का था इस साल यहफर्क 36सालबढ़ गया.क्षेत्रवार देखे तो दक्षिण एशिया में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले देशों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत से खराब प्रदर्शन करने वाले देशों पाकिस्तान 153वें पायदान के साथ और अफगानिस्तान 156वें पायदान पर है. भारत के पड़ोसी देशों में से बांग्लादेश इस सूची में 65, नेपाल 106, भूटान 130और श्रीलंका 116वें स्थान पर है.

वैश्विक लैंगिक भेद अनुपात रिपोर्ट में जेंडर गैप इंडेक्स को चार पैमानों पर मापा जाता है. इसमें आर्थिक भागीदारी और अवसर, शैक्षणिक स्थिति, स्वास्थ्य एवं जीवित रहने की स्थिति एवं राजनीतिक सशक्तिकरण शामिल किया जाता हैं. इस रिपोर्ट में राजनीतिक सशक्तिकरण में भारत 51वें पर, स्वास्थ्य और उत्तरजीविता में 155वां स्थान पर, आर्थिक भागिदारी और अवसर में 151वें स्थान पर और शैक्षणिक स्थिति  में 114वें स्थान पर है.

Leave a comment