Kirti Azad Vs Giriraj Singh: बजट सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष में जुबानी जंग चल रही है। अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घरने की कोशिश कर रही है। इस बीचवर्धमान-दुर्गापुर सीट से टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बीच तीखी बहस हो गई। दरअसल, मंहगाई को लेकर कीर्ति आजाद अपनी बात रख रहे थे। तभी गिरिराज सिंह ने उन्हें टोक दिया, जिससे आजाद बिफर गए और गिरिराज सिंह पर निजी हमला करने लगे। कीर्ति आजाद ने कहा कि वे एमएलसी बनने के लिए उनके घर के चक्कर काटते थे और उनके घर में बैठे रहते थे। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब कीर्ति आजाद ने इस तरह की भाषा किसी के लिए बोली है। इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली को लेकर भी उन्होंने कई बार तीखा बयान दिया था।
क्या कहा कीर्ति आजाद ने?
मंगलवार को टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद लोकसभा में मंहगाई को लेकर अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान गिरिराज सिंह बीच-बीच में टोक रहे थे। जिससे आजाद इतना नाराज हो गए कि उन्होंने गिरिराज सिंह पर निजी हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि ये MLC बनने के लिए मेरे घर में बैठा करते थे। इनको (गिरिराज सिंह) बात करने की तमीज नहीं है। इन्हें ये नहीं पता कि अपनों से बड़ों से कैसे बात की जाती है। इन्हें सदन में बात करने की तमीज नहीं है। मैं आप-आप कर रहा हूं और ये तुम-तुम कर के बोल रहे हैं। भगवान भी इनका कुछ नहीं कर सकते हैं। कीर्ति आजाद यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि लाल बाबू प्रसाद के साथ आकर मेरे पास पड़े रहते थे।
अरुण जेटली को लेकर कही थी ये बात?
यह पहली बार नहीं है जब कीर्ति आजाद ने किसी को लेकर ऐसी बात कही है। सालों पहले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को लेकर भी कीर्ति आजाद ने ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अरुण जेटली मेरे बरामदे में बैठे रहते थे। गौरतलब है कि कीर्ति आजाद और अरुण जेटली के बीच की अदावत शायद ही किसी को ना याद हो। उन दोनों के बीच की अदावत कारण राजनीति नहीं क्रिकेट था। एकबार तो कीर्ति आजाद ने जेटली पर डीडीसीए में भंयकर घोटाले का भी आरोप लगाया था। ये सब जानते हैं कि दिल्ली क्रिकेट की राजनीति में अरुण जेटली का काफी प्रभाव था।
Leave a comment