डार्क सरकल्स से पाएं छुटकारा,अपनाए ये घरेलू नुस्खें

डार्क सरकल्स से पाएं छुटकारा,अपनाए ये घरेलू नुस्खें

डार्क सरकल्स चेहरे की खूबसूरती छीन लेती है और आप अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी दिखने लगती हैं। ऐसे में अगर आप भी डार्क सर्कल्स की वजह से परेशान हैं तो स्ट्रेस लेने या फिर केमिकल्स से भरे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स यूज करने की जरूरत नही है,आप अपने किचन में उपलब्ध कुछ घरेलू ऩुस्खे अपना सकते है।

बहुत ही आसान और नैचुरल तरीके से डार्क सरकल्स को हमेशा के लिए हटाए और पाए खूबसूरत चेहरा। डार्क सरकल्स को हटाने के कुछ घरेलू नुस्खे इस प्रकार है-

हल्दी- यह हमारी स्किन और हैल्थ दोनों के लिए फ़ायदेमंद है,हल्दी हमारी स्किन को हाइड्रेट कर डार्क सर्कल्स दूर करने में मदद करती है।

नारियल तेल व हल्दी- एक चम्मच नारियल तेल में थोड़ी सी हल्दी मिक्स करके अपने आखों के नीचे काले धब्बों पर रोज़ लगाए और इसे 20 मिनट बाद धो लें ऐसा करने से एक हफ्ते में बेहतर रिज़ल्ट नज़र आएंगे।

दही और नींबू 2 चम्मच हल्दी पाउडर में 1 चम्मच दही और नींबू के रस की कुछ बूंदें डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर पेस्ट बनाकर आंखों के आसपास मौजूद डार्क सर्कल्स पर अच्छी तरह से लगा लें। करीब 15-20 मिनट के लिए इस पेस्ट को लगा रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। बेहतर नतीजों के लिए हल्दी के इस पेस्ट को हर दिन सोने से पहले लगाएं और फिर देखें डार्क सर्कल्स कैसे गायब हो जाएंगे।

आलू और टमाटर को सबसे पहले कद्दुकस से घिस लें और उनका रस निकाल लें उसके बाद अपने आंखों के चारों तरफ लगा लें और 5 मिनट बाद धो लें, इसके बाद जल्द ही रिज़ल्ट मिलेंगे।

ऑरेंज जूस में ग्लिसरीन मिलाएं और डार्क सर्कल पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। हफ्ते में 3 बार ये नुस्खा अपनाएं तो बेहतर रिज़ल्ट मिलेंगे।

Leave a comment