Rajasthan Cabinet Meeting: गहलोत कैबिनेट की मीटिंग खत्म, परिवहन मंत्री खाचरियावास बोले- हमें जेल में डाल दो

Rajasthan Cabinet Meeting: गहलोत कैबिनेट की मीटिंग खत्म, परिवहन मंत्री खाचरियावास बोले- हमें जेल में डाल दो

जयपुर: राजस्थान में गहलोत कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है. बैठक में तीसरी बार विधानसभा सत्र को बुलाने के लिए प्रस्ताव को पारित किया गया है. यह मीटिंग सीएम अशोक गहलोत के आवास पर हुई है. कैबिनेट बैठक में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य में विधानसभा सत्र को बुलाना चाहिए, नहीं तो हमें जेल में डाल दो.

बता दे कि जो प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया है. उसे आज ही राज्यपाल के पास भेजा जाएगा. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस दौरान कहा कि हमारी लड़ाई राज्यपाल के साथ नहीं है. वह राजस्थान के मुखिया हैं. हम उनका सम्मान करते हैं, हमारी लड़ाई राजस्थान के मान सम्मान की है. राज्यपाल का पद एक संवैधानिक पद है. राज्यपाल कलराज मिश्र बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं है.

आपको बता दे कि बीते दिनों राज्यपाल ने राजस्थान में विधानसभा सत्र को बुलाने के लिए 20 दिनों का समय मांगा था. जिसके बाद राजस्थान कांग्रेस ने जमकर विरोध किया था. कांग्रेस का कहना था कि राज्यपाल के 20 दिनों के समय के बाद बीजेपी अपनी स्थिति को मजबूत कर लेगी. राज्यपाल को तुरंत विधानसभा सत्र को बुलाना चाहिए. राजस्थान में संवैधानिक संकट पैदा हो जाएगा.

    

Leave a comment