GDP Figures Came Out On Lockdown: कोरोना संकट के बीच लाॅकडाउन से गिरी देश की GDP, चौथी तिमाही में 3.1 फीसदी रही विकास दर

GDP Figures Came Out On Lockdown: कोरोना संकट के बीच लाॅकडाउन से गिरी देश की GDP, चौथी तिमाही में 3.1 फीसदी रही विकास दर

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण ने भारत की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका दिया है. लगभग दो महीने से अधिक लॉकडाउन के बीच अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ जिससे देश की GDP भी गिरी है. कोरोना का कितना गंभीर असर हुआ है, इसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद भलीभांति समझा जा सकता है कि इसने देश का कितना नुकसान किया है. वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जीडीपी के आंकड़े सामने आ गए हैं. चौथी तिमाही में विकास दर 3.1 फीसदी रही, जबकि पूरे वित्त वर्ष की विकास दर 4.2 फीसदी रही. दरअसल कोरोना को लेकर पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि चैथी तिमाही की विकास दर काफी घटेगी और ऐसा ही हुआ. तीसरी तिमाही में विकास दर 4.7 फीसदी रही थी.
 
बता दें कि देश की तीसरी तिमाही में विकास दर 4.7 फीसदी रही थी. इस रिपोर्ट को देखने के बाद यह साफ-साफ पता चल रहा है कि चौथीतिमाही और पूरे वित्त वर्ष को लेकर विकास दर का जो अनुमान था, सच्चाई उससे थोड़ा बेहतर है. ग्रॉस वैल्यू ऐडेड (GVA) आधार पर रिपोर्ट को देखें तो चौथी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था 3 फीसदी के हिसाब से विकास की, जबकि तीसरी तिमाही में विकास दर 4.5 फीसदी रही थी. दूसरी तरह डीपीआईआईटी की तरफ से इंडस्ट्रियल आउटपुट की भी रिपोर्ट जारी की गई, जिसके मुताबिक अप्रैल महीने में आठ कोर सेक्टर आउटपुट में 38.10 फीसदी की भारी गिरावट आई है. मार्च में इन आठ सेक्टर में केवल 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
 
बता दें कि इन आठ सेक्टर का इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन इंडेक्स (IIP) में 40 फीसदी से ज्यादा का योगदान है. पिछले दो महीने से लगातार इसमें गिरावट आ रही है. फरवरी में यह 7.1 फीसदी था. ज्ञात हो कि पूरे देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था. और यह चैथी बार 31 मई को खत्म होने जा रहा है. बहरहाल कई राज्यों ने आर्थिक नुकसान को देखते हुए लाॅकडाउन में ढील भी दी है तो कई इसे बढ़ाने और कई इसे पूरी तरह खत्म करने की रणनीति बना रह हैं.
 

Leave a comment