Ghaziabad Candle Factory Fire: गाजियाबाद की मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम ने जताया दुख

Ghaziabad Candle Factory Fire: गाजियाबाद की मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम ने जताया दुख

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिल में रविवार दोपहर को एक मोमबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग गई. आग लगने से 7 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. कई मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए है. झुलसे मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. इस भीषण हादसे पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.

हालांकि, अभी तक आग लगने का कोई कारण पता नहीं चल पाया है. फैक्ट्री में मोमबत्ती बनाने का काम किया जाता है. आग लगने के समय फैक्ट्री में कितने लोग मौजूद थे. अभी इसका पता नहीं लग सका है. सीएम योगी ने डीएम और एसएसपी को तत्काल घायलों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जांच रिपोर्ट को जल्द से जल्द पेश करने को कहा है. इससे पहले गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में अप्रैल में एक जींस फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. हालांकि, इस दौरान कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया था. इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन जाग नहीं रहा है.

Leave a comment