Gautam Gambhir Head Coach Indian Cricket Team: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में जून के महीने टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया। अब उनकी जगह भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ली है। इसका ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने किया।
गौतम गंभीर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज 11 अप्रैल 2003 किया था। उन्होंने अपना डेब्यू मैच बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेला था। अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली। इसमें 2007 का विश्व कप उनके करियर में काफी महत्वपूर्व साबित हुआ। साथ ही 2011 वनडे वर्ल्ड कप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गंभीर ने दोनों वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में खास भूमिका निभाई थी।
2007 के फाइनल में निभाई थी अहम भूमिका
2007 के टी20 विश्व कप के फाइनल में गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ 54 गेंदों पर 75 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के और 8 चौक लगाए थे। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 138.88 का रहा था। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 रनों से पाकिस्तान को हराकर, टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। दोनों टीमों की तरफ से गंभीर ही अकेले ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली मैच विनिंग पारी
2011 वर्ल्ड कप फाइनल गौतम गंभीर ने 97 रनों की यादगार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी बार वनडे विश्व कप खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ 122 गेंदों पर मैच विनिंग 97 रनों की पारी खेली। मुकाबले में पहले गंभीर ने कोहली के साथ 83, फिर धोनी के साथ 109 रनों की साझेदारी निभाई।
आईपीएल में KKRके लिएलक्की चार्म बने गंभीर
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)ने तीन बार खिताब पर कब्जा किया। तीनों में गौतम गंभीर ने अहम भूमिका निभाई है। 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी के दौरान केकेआर ने आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया था। जिसके बाद वह खिताब नहीं जीत पाई। 2024 में एक बार फिर गौतम गंभीर केकेआर में मेंटर के रुप में शामिल हुए और तीसरी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया।
Leave a comment