विराट कोहली के बल्लेबाजी पर उठाए गए सवाल! इस दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली के बल्लेबाजी पर उठाए गए सवाल! इस दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: एशिया कप में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या टी20 वर्ल्ड कप मे रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल की जगह पूर्व भारतीय कप्तान को उतरना चाहिए। जहां कुछ लोग इस विचार से सहमत है तो वहीं कुछ लोगों को ये बेहद ही बकवास आइडिया लग रहा है। वहीं टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली के ओपनिंग करने का सवाल ही नहीं उठता। इस विचार पर बहस करना भी बेकार है।

बता दे कि इस पूरे मामले पर उनका कहना है कि यह बकवास शुरू मत करो कि कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए. वह केएल राहुल और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग नहीं करेंगे। मैंने ऑन एयर भी यह कहा था कि इस बात में बहस करने जैसा कुछ नहीं है। मैं तीसरे नंबर को फ्लेक्सिबल रखूंगा। अगर ओपनिंग बल्लेबाज 10 ओवर बल्लेबाजी करते हैं तो मैं सूर्य़कुमार को बल्लेबाजी करने भेजूंगा वहीं अगर विकेट जल्दी गिर जाता है तो कोहली को तीसरे नंबर पर भेजूंगा।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी गंभीर से है सहमत

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का कहना है कि मैं तीसरे नंबर पर विराट कोहली को देखना चाहता हूं. उनकी रनिंग शानदार है। उन्हें स्पिन के खिलाफ खेलने में थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन वह तेज गेंदबाज के खिलाफ अच्छा खेल दिखाते हैं। मुझे लगता है टीम इंडिया के टॉप 4 खिलाड़ी लॉक है।

वहीं विराट कोहली के शतकों के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 102टेस्ट में 27शतक जड़े है और 8074रन बनाए है। वनडे में पूर्व कप्तान ने 262मैच में करीब 12344रन बनाए है। सचिन के बाद शतक के मामले में वे दूसरे नंबर पर हैं। सचिन ने वनडे में सबसे अधिक 49शतक लगाए हैं। वहीं टी20इंटरनेशनल में कोहली ने 104मैच में 3584रन बनाए हैं। एक शतक और 32अर्धशतक लगाया है। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट का अंतिम शतक 23नवंबर 2019को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। कोलकाता में खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट में उन्होंने 136रन बनाए थे। भारत ने यह मैच पारी और 46रन से जीता था।

Leave a comment