Gas cylinder: देश के लोगों पर महंगाई की मार, मंहगी हुई रसोई गैस

Gas cylinder: देश के लोगों पर महंगाई की मार, मंहगी हुई रसोई गैस

नई दिल्ली: देश के लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ी थी. रसोई में इस्तेमाल होने वाली गैस 50 रूपये मंहगी हो गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक अपने ट्विट्र हैंडल पर ट्वीट करते हुए गैस की नई कीमत जारी कर दी है. देश की राजधानी दिल्ली में 644 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रहा है.

वहीं देश के अलग अलग राज्यों में कोलकाता में 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये हो गई है. बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये कर दिया है. कोरोना काल में देश की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रहा है. रसोई गैस के साथ पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार दो दिनों से बढ़ोतरी दर्ज की गई है.वहीं पेट्रोल की कीमतों में 17 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. वहीं बात करें डीजल में 21 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 17 पैसे की बढ़ोतरी की गई. पेट्रोल अभी 82.49रुपये पर ही मिल रहा है. इसके साथ ही डीजल की कीमत 23 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 72.84रुपये बिक रहा है. लोगों को एक बार फिर महंगाई का सामना करना पड़ा रहा है.

 

Leave a comment