केजरीवाल के इस फैसले पर बोले गडकरी

केजरीवाल के इस फैसले पर बोले गडकरी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में 4से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन पॉलिसी को लागू करने का ऐलान किया है। इसके अलावा प्रदूषण से मुक्ति के लिए 7सूत्रीय ऐक्शन प्लान का भी ऐलान किया है।

राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन पॉलिसी को लागू किए जाने के फैसले पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नेअपना बयान दिया है। इस पॉलिसी के लागू पर गडकरी ने अपनी असहमति जताई है। दरअसल सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की सड़कों पर निजी वाहनों के चलने को लेकर 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन पॉलिसी लागू करने का ऐलान कर दिया है। वही इस पर असहमति जताते हुए गडकरी ने कहा, 'मैं नहीं मानता कि इसकी जरूरत थी। हमने जो रिंग रोड बनाया है, उससे शहर के प्रदूषण में बड़ी कमी आई है। जिसके चलते अगले 2 सालों में हमारी स्कीमों से दिल्ली प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी।'

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने हरियाणा और राजस्थान से उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों को आने-जाने वाले वाहनों को दिल्ली से परे रखने के लिए ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का निर्माण किया है। इसी निर्माण कार्य का हवाला देते हुए गडकरी ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है। सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार के इस फैसले परनिशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में जब प्रदूषण कम हो रहा है तो ऑड-ईवन लागू करने की क्या जरूरत है। यह एक बेहद सख्त कदम है, जिसे सिर्फ इमर्जेंसी में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'केजरीवाल को लोगों को परेशान करने में मजा आता है। इस समय ऑड-ईवन लागू करने की घोषणा करना केवल एक चुनावी स्टंट है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में 4से 15नवंबर तक ऑड-ईवन पॉलिसी को लागू करने का ऐलान किया है। इसके अलावा प्रदूषण से मुक्ति के लिए 7सूत्रीय ऐक्शन प्लान का भी ऐलान किया है।

Leave a comment