G-20 Meet on coronavirus Global Epidemic: कोरोना की विश्वव्यापी समस्या के बीच आज पीएम मोदी लेंगे जी-20 देशों की बैठक

G-20 Meet on coronavirus Global Epidemic: कोरोना की विश्वव्यापी समस्या के बीच आज पीएम मोदी लेंगे जी-20 देशों की बैठक

नई दिल्ली: कोरोना कहर दुनिया के 198 देशों को आज अपनी चपेट में ले चुका है. भारत में एहतियात के  तौर पर लॉकडाउन किया जा चुका है. भारत में इससे 686 लोग चपेट में आ चुके है. पीएम मोदी इस विश्वव्यापी समस्या को लेकर आज जी-20 देशों के प्रमुखों की बैठक में शामिल होने वाले हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बातचीत में कोरोना वायरस पर चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें कोरोना पर भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखेंगे. प्रधानमंत्री  मोदी की पहल पर हो रही इस अभूतपूर्व बैठक में चर्चा का विषय कोरोना वायरस के साथ जारी वैश्विक जंग में जीत के लिए विजयी रणनीति बनाना है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री जी-20 देशों के साथ अपनी रणनीति साझा करेंगे.

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली जी-20 देशों की वार्ता को लेकर बेहद आशान्वित हैं. पीएम ने मोदी ने बुधवार को इस संबंध में एक ट्वीट भी किया. उन्होंने इसमें सकारात्म बातचीत की बात कही. बता दें कि यह वर्चुअल मीटिंग पिछले सप्ताह सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पीएम मोदी के बीच टेलिफोन पर हुई वार्ता के बाद होने जा रही है. बैठक का समन्वय सऊदी अरब कर रहा है. पीएम मोदी ने इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मोरिसन से भी चर्चा की थी. जी-20 देशों की यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब दुनिया के 198 देशों में कोरोना वायरस से अब तक तक 21 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस संकट से निपटने के लिए भारत समेत दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन है.

कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा

इस बैठक में दुनिया के 19 औद्योगिक देश और यूरोपीय संघ के नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा करेंगे. साथ ही दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे इसके दुष्प्रभाव को खत्म करने पर योजना तैयार करेंगे. कोरोना संकट के चलते दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आशंका गहराने लगी है. दरअसल वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कोरोना वायरस संकट के चलते जी-20 समूह देशों में इस साल मंदी आने का अनुमान जताया है. मूडीज ने अनुमान जताया है कि जी-20 समूह देशों का सब मिलाकर सकल घरेलू उत्पाद 2020 में 0.5 प्रतिशत घटेगी.

इससे पहले पीएम मोदी ने सार्क देशों के साथ इसी तरह की बैठक की थी. कोरोना से जंग पर पीएम मोदी ने सार्क देशों को साथ लाकर दक्षिण एशिया में अपना दबदबा कायम रखा और अब जी-20 देश में भारत का प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं. इस बात की पुष्टि खुद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने की थी. कुछ समय पहले तक ये दिखता था कि अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देश जी-20 के लीडर की तरह सामने आते थे, लेकिन कोरोना से जूझने के इस दौर में भारत ने लीडरशिप की जिम्मेदारी उठाई है. जी-20 देशों में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपियन संघ हैं.

 

Leave a comment