Punjab Protest: एसएसपी कार्यालय पर रोष प्रदर्शन, कांग्रेस विधायकों पर लगाया जहरीली शराब के कारोबार करने का आरोप

Punjab Protest: एसएसपी कार्यालय पर रोष प्रदर्शन, कांग्रेस विधायकों पर लगाया जहरीली शराब के कारोबार करने का आरोप

तरनतारन: तरनतारन में जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मौत हुई है.उनके परिजनों को साथ लेकर शिरोमणि यूथ अकाली दलने एसएसपी कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश में नशे पर नकेल नहीं कस रही है. जिन अधिकारियों को काई दोष नहीं था. इन अधिकारियों को नौकरी से हटाया गया है. जिन बड़े अधिकारियों का दोष था उन अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक गरीब परिवारों को इंसाफ नहीं मिलता है. तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे. जहरीली शराब का कारोबार कांग्रेस के कुछ विधायक कर रहे है.

एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, हम लोग अपने बयान दर्ज कराने आए है. हमारी कोई नहीं सुन रहा है. तरनतारन के एसएसपी ने उन्हें मिलने से इनकार कर दिया है. जिससे नाराज प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीएम अमरिन्दर सिंह की तरह उनके अधिकारी भी किसी से नहीं मिलते है. प्रदेश में जहरीली शराब से लोग मर रहे है. सरकार और अधिकारी हाथ पे हाथ धरे बैठे है.

प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के लिए कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायक जिम्मेदार हैं. जिनका अवैध शराब का कारोबार है. उन्होंने कहा कि जब तक गरीब परिवारों को इंसाफ नहीं मिलता, तब तक वह अपना रोष प्रदर्शन तरनतारन के एसएसपी कार्यालय के बाहर जारी रखेंगे. पंजाब सरकार ने जिन छोटे अधिकारियों को सस्पेंड किया है. उनका कोई कसूर नहीं, कसूर तो तरनतारन में लंबा एसएसपी रह चुके ध्रुव दहिया का है. जिनको यह सब पता होने के बावजूद भी उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर कोई कार्रवाई नहीं की. अगर इन गरीब लोगों को इंसाफ ना मिला तो वह जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

Leave a comment