Haryana Free Bus Service: कई लोग अलग-अलग तरीकों से समाजसेवा के कार्यों में अपना योगदान देते है, ताकि लोगों को होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके। इन्ही में से एक नाम समाजसेवी सुशील कश्यप का है, जिन्होंने हरियाणा के महिलाओं के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, इन्होंने खुद के पैसों से महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा का बीड़ा उठाया है।
बता दें कि बुधवार को समाजसेवी सुशील कश्यप ने गांव मुड़ोगढ़ी से बस को नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इन बसों में महिलाएं और बेटियां फ्री में यात्रा कर सकती है। वहीं इन बसों की सेवा को घरौंडा के अलग-अलग गांवों से होते हुए करनाल के कल्पाना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज तक के लिए उपलब्ध करवाया गया है। बुधवार को समाजसेवी सुशील कश्यप का गांव मुड़ोगढ़ी पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया था।
इन रास्तों पर चलेगी बस
गौरतलब है कि समाजसेवी सुशील कश्यप ने बताया की घरौंडा विधान सभा के गांव मुंडोगढ़ी से बहन बेटियों के लिए फ्री बस सेवा शुरू की जा रही हैं। इस बस की सेवा को केवल मुंडो गढ़ी से डेरा, सदर पुर पीर बिडोली, चौरा,केरवाली,अमृतपुर कला, भैणी, कुटैल,रावर व तारपुर से होते हुए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल तक जाएगी। उन्होंने कहा कि समाजसेवा सबसे बड़ी सेवा मानी गई हैं, सभी को समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। व्यक्ति तो अपनी दिनचर्या से कुछ समय निकालकर समाजिक कार्यों में लगाना चाहिए, उन्होंने कहा कि हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान है, उनकी मदद करों, इससे आत्मिक सुख का अनुभव होता है। घरौंडा के कई गांव करनाल शहर से काफी दूरी पर हैं, इन गांवों से शहर तक पहुंचना काफी ज्यादा मुश्किल भरा होता है। क्योंकि आवागमन के साधनों का काफी कमी है। इस सभी दिक्कतों को देखते हुए इस बस सेवा की शुरूआत की गई है।
Leave a comment