इस देश में होती हैं दुनिया के सबसे महंगे आलू की खेती, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

इस देश में होती हैं दुनिया के सबसे महंगे आलू की खेती, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली:आमतौर पर सब्जियों की कीमत 100-150 रूपये तक हो जाती हैं, लेकिन एक ऐसी सब्जी हैं जिसकी कीमत लाखों में हैं और आपने इसके बारे में काफी बार सुना भी होगा, हालांकि आज हम एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे है जिसको हर सब्जी के साथ मिलाकर बनाया जाता हैं और इसकी कीमत भी आम तौर पर 50 रूपये तक पहुंच जाती हैं लेकिन एक ऐसा देश हैं जिसमें उसकी कीमत हजारों रूपये हैं। 

इस देश में 50 हजार के मिले हैं आलू

दरअसल आलू एक ऐसी सब्जी हैं जिसे सभी सब्जियों के साथ बनाया जाता हैं और इसकी कीमत भी 50-70 रूपये तक पहुंच जाती हैं। ज्यादातर आलू में 173 ग्राम से शरीर के लिए आवश्यक कई प्रकार के पोषक तत्व आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं। इससे 161 कैलोरी, प्रोटीन,  कार्ब्स (36.6 ग्राम), फाइबर (3.8 ग्राम) और विटामिन सी, विटामिन बी6, पोटैशियम और मैंगनीज जैसे शरीर के लिए अति आवश्यक पोषक तत्व आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं। दुनिया में आलू की एक ऐसी वैरायटी की खेती होती है, जिसके एक किलो की कीमत 50 हजार के करीब है।

पांच देशों में सबसे महंगी सब्जी

इस आलू को ‘ले बोनोटे’ के नाम सा जाना जाता हैं। जिसकी खेती फ्रांस के द्वीप इले डे नूरमुटियर में होती है। इसकी खेती रेतीली मिट्टी पर की जाती है। एक किलो ले बोनोटे’ की कीमत 690 USD यानी 56,020 किलो है। वहीं, गो फॉर वर्ल्ड बिजनेस पर ये इसके 500 ग्राम आलू की कीमत 300  USD यानी  24 हजार रुपये है। वैश्विक मीडिया कंपनी कोंडे नास्ट ट्रैवल ने इसे दुनिया की पांच सबसे महंगी सब्जियों में शामिल किया है।

Leave a comment