देश के चार राज्यों की 4 सीट पर उपचुनाव

देश के चार राज्यों की 4 सीट पर उपचुनाव

आज यूपी की हमीरपुर विधानसभा सीट, त्रिपुरा की बधारघाट विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा सीट के लिए वोटिंग हो रही हैं। इसके अलावा केरल की पाला विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की वोटिंग जारी है।

देश के चार राज्यों में आज विधानसभा उपचुनाव की आज वोटिंग हो रही है। यूपी के हमीरपुर में सुबह से ही मतदान केद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है, तो दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सुबह से शुरू हो गया है। 1लाख 87हजार मतदाता 9प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। दंतेवाड़ा सीट नक्सल प्रभावित होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। 2दर्जन ड्रोन की मदद से जवान इलाके में नक्सली गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। वहीं त्रिपुरा और केरल में भी एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।

हमीरपुर सीट से बीजेपी युवराज सिंह, बसपा से नौशाद अली, सपा से डॉ. मनोज प्रजापति, कांग्रेस से हरदीपक निषाद और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से जमाल आलम मंसूरी इस चुनाव में अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनके अलावा चार निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है। ऐसे ही त्रिपुरा की बधारघाट विधानसभा सीट पर बीजेपी से मिमी मजूमदार, सीपीआईएम से बुल्टी बिस्वास और कांग्रेस से रतन दास मैदान में है।

 

 

Leave a comment