Former Central Minister Meet Anil Vij: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से की पूर्व केन्द्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने मुलाकात, जाना हालचाल

Former Central Minister Meet Anil Vij: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से की पूर्व केन्द्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने मुलाकात, जाना हालचाल

चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का हालचाल जानने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया और मशहूर पंजाबी गायक हरभजन मान उनके निवास स्थान पर मिलने पहुंचे और उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रामूवालिया ने हरियाणा में कबूतरबाजी पर नकेल कसने के लिए SIT गठित करने पर गृह मंत्री अनिल विज की सराहना की और आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने पंजाब में कबूतरबाजी के मामलों को उजागर करने और उचित कार्रवाई के लिए आवाज उठाई है, लेकिन कई दशकों तक उनके प्रयासों के बावजूद पंजाब की सरकारों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री का कहना है कि अनिल विज ने हरियाणा में SIT गठित कर कबूतरबाजी पर गहरी चोट की है. इससे कबूतरबाजों पर ना केवल शिकंजा कसेगा बल्कि इस फैसले से प्रदेश के लाखों पीड़ित परिवारों को राहत और न्याय मिलेगा. गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि नवगठित SIT ने गैर कानूनी तरीके से विदेशों में भेजने वाले और कबूतरबाजी में विभिन्न जिलों में करीब दो दर्जन से अधिक दर्ज मामलों में करीब ढ़ाई दर्जन आरोपी एजेंटो को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 35लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद की है. इस SIT की कमान करनाल रेंज की IG भारती अरोड़ा को दी है. इसमें 6अन्य SP स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है.

Leave a comment