पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन राज्यसभा के लिए राजस्थान से आज भरेंगे नामांकन

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन राज्यसभा के लिए राजस्थान से आज भरेंगे नामांकन

बीजेपी सदस्य मदल लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह आज राज्यसभा में अपना नामंकन दाखिल करेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आज राजस्थान से राज्यसभा के लिए अपना नामंकन दाखिल करेंगे। उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस बात की जानकारी दी। दरअसल बीजेपी सदस्य मदल लाल सैनी के जून में निधन के बाद एक सीट खाली हुई थी। जिसके चलते उसके नामंकन भरे जा रहे है। राज्य विधानसभा में बहुमत का लाभ उठाते हुए कांग्रेस डॉ. मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा में लाना चाहती है। राजस्थान से राज्यसभा में दस सीटें हैं। दो सौ सीटों वाली राजस्थान विधान सभा में दो खाली हैं और कांग्रेस का 100 सीटों पर कब्जा है। कांग्रेस के सहयोगी दल आरएलडी के पास एक सीट है। जबकि बीजेपी की सीटों की संख्या यहां 72 है। इसके अलावा बसपा के पास छह, बीटीपी, माकपा और आरएलपी के पास दो-दो सीटें हैं।

बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह इससे पहले बीते तीन दशक से असम से राज्यसभा सदस्य थे। वो 1991 से 2019 तक लगातार पांच बार राज्यसभा सदस्य रहे। उनका कार्यकाल इसी साल 14 जून को खत्म हुआ था। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त है, जिसकी जांच 16 अगस्त को होगी और 26 अगस्त को इसकी वोटिंग की जाएगी।

Leave a comment