पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, लंबे वक्त से थे बीमार

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, लंबे वक्त से थे बीमार

Pervez Musharraf Passed Away: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का आज (5 फरवरी) निधन हो गया। उनका दुबई के अमेरिकी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे।

हाल ही में परवेज मुशर्रफ का जो आखिरी वीडियो सामने आया उसमें देखा गया कि वह चलने में असमर्थ थे। वे पूरी तरह व्हील चेयर के भरोसे थे। इतना ही नहीं वह खाना तक नहीं खा पा रहे थे। वह लंबे वक़्त से अपनी बीमारी का इलाज़ करा रहे थे लेकिन आज उनका निधन हो गया।

दिल्ली में हुआ था जन्म
 
परवेज मुशर्रफ का जन्म दिल्ली के दरियागंज में 11 अगस्त 1943 में हुआ था। 1947 में जब भारत पाकिस्तान का विभाजन हुआ था उनके परिवार ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया। उनके पिता सईद ने नए पाकिस्‍तान सरकार के लिए काम करना शुरू किया और विदेश मंत्रालय के साथ जुड़े। इसके बाद उनके पिता का तबादला पाकिस्‍तान से तुर्की हुआ, 1949 में ये तुर्की चले गए।
 
तुर्की जाने के बाद परवेज मुशर्रफ ने वहां की भाषा सीखी और यहां के खेलों में भी रूचि ली। लेकिन, 1957 में इनका पूरा परिवार एक बार फिर पाकिस्‍तान लौट आया। इनकी स्‍कूली शिक्षा कराची के सेंट पैट्रिक स्‍कूल में हुई और कॉलेज की पढ़ाई लहौर के फॉरमैन क्रिश्चियन में हुई।
 

Leave a comment