MP ELECTION 2023: ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया कोई तोप नहीं हैं..’ टीकमगढ़ जनसभा में पूर्व सीएम ने की बड़ी घोषणा

MP ELECTION 2023:  ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया कोई तोप नहीं हैं..’ टीकमगढ़ जनसभा में पूर्व सीएम ने की बड़ी घोषणा

TikamgarhEx Cm Kamalnath: मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ में पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी और शिवराज जिस स्कूल में पढ़े है,कांग्रेस ने उसका निर्माण कराया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमें सिंधिया की जरूरत नहीं है, अगर वे इतने बड़े तोप थे तो ग्वालियर का महापौर चुनाव क्यों हारे, मुरैना का महापौर चुनाव क्यों हारे ?

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ये बात शुक्रवार को टीकमगढ़ के रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। बता दें कि बीते साल हुए निकाय चुनाव में सिंधिया के प्रचार के बावजूद ग्वालियर और मुरैना दोनों जगह भाजपा महापौर चुनाव हार गई थी।

बुंदेलखंडी में कहा- राम-राम पौंचे

पूर्व सीएम कमलनाथ ने यहां एक जनसभा को भी संबोधिय किया। वे जैसे ही मंच पर भाषण देने पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए बुंदेलखंडी में कहा राम-राम पौंचे। इसके बाद उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की।

देश को तोड़ने का काम कर रही भाजपा- कमलनाथ

कमलनाथ ने भाषण में कहा कि भारत एक ऐसा अनोखा देश है, जिसमें विभिन्न जाति, संप्रदाय और भाषाओं के लोग रहते हैं। आजादी के बाद से कांग्रेस ने देश को एकजुट करने का काम किया, लेकिन भाजपा अब देश को वर्ग, संप्रदाय और जातियों के नाम पर बांटने का काम कर रही है।

‘पहले 18साल का हिसाब दें शिवराज’

भाषण के दौरान कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के लोग मुझसे 15महीने की सरकार का हिसाब मांगते हैं। मैं कहता हूं कि पहले शिवराज सिंह चौहान 18साल के शासन काल का हिसाब दें। फिर मैं अपने 15महीने के कार्यकाल का हिसाब दूंगा। शिवराज चाहें तो एक मंच पर खड़े होकर सवाल-जवाब कर सकते हैं।

‘संस्कृति और संविधान बचाने के लिए करें वोट’

उन्होंने कहा कि चुनाव होते रहते हैं, लेकिन इस बार के चुनाव महत्वपूर्ण हैं। इस इस बार हमें देश की संस्कृति और संविधान बचाने के लिए वोट करना होगा। विकास और बेरोजगारी की बात बाद में भी हो जाएगी, लेकिन इस बार संस्कृति और संविधान को बचाना जरूरी है।

टीकमगढ़ आकर मुझे दुख होता है- कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि टीकमगढ़ आकर मुझे दुख होता है। वह इसलिए कि भाजपा के 18 साल के शासनकाल के बाद भी यहां पेयजल और पलायन की समस्या जारी है। टीकमगढ़ जिला आखिर पिछड़ा क्यों है, शिवराज सिंह इसका जवाब दें। 

Leave a comment