Bhupinder Singh Hooda Press Conference: चंडीगढ़ में बोले पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, सरकार ने कोरोना की आड़ में बढ़ाए डीजल-पेट्रोल के रेट

Bhupinder Singh Hooda Press Conference: चंडीगढ़ में बोले पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, सरकार ने कोरोना की आड़ में बढ़ाए डीजल-पेट्रोल के रेट

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हूडा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर एक के बाद एक निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी बीजेपी सरकार में घोटाले बढ़ गए है. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. सूबे में चावल का घोटाला और शराब घोटाला हुआ है. सरकार ने कोरोना की आड़ में डीजल-पेट्रोल की कीमत को बढ़ाया है.

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सरकार से पूछा कि क्या कोरोना की आड़ में तेलों की कीमतों को बढ़ाना सही है. कोरोना के खिलाफ सबको एकजुट होकर लड़ना होगा. कांग्रेस भी कोरोना के मामले पर सरकार के साथ है. सरकार को कोरोना की आड़ में तेलों की कीमतों को नहीं बढ़ाना चाहिए. हुड्डा ने कहा कि ऐसे संकट में सरकार को तेलों की कीमतों को कम करना चाहिए था.

मीडिया को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के संकट में हर मोर्चे पर फेल रही है. सरकार ने इस संकट के समय में किसी भी वर्ग के बारे में नहीं सोचा नहीं है. सूबे का हर वर्ग इस सरकार की नीति से त्रस्त है. मजदूर, किसान और व्यापारी सबकी बीजेपी सरकार की नितियों ने कमर को तोड़कर रख दिया है.    

वहीं, पूर्व सीएम ने बरोदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होती रही है. इस बार भी उपचुनाव में कांग्रेस की ही जीत होगी. कांग्रेस का मुकाबला जेजेपी बीजेपी के प्रत्याशी के साथ होगा. कांग्रेस प्रत्याशी का फैसला कांग्रेस पार्टी करेगी.

प्रदेश में रोजगार को लेकर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है. सरकार को नौकरियों के बारे में कोई लेना देना नहीं है. प्रदेश में एक लाख नौकरियों के पद खाली पड़े है. सरकार को न पदों पर भर्ती करानी चाहिए. जेबीटी में 31 लाख नौकरियों के पद खाली है. आज प्रदेश का हर युवा सरकार की ओर देख रहा है.

Leave a comment