Former Chhattisgarh CM Ajit Jogi Dies: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम का निधन, 9 मई से कोमा में थे अजीत जोगी, शनिवार को जन्मभूमि में होगा अंतिम संस्कार

Former Chhattisgarh CM Ajit Jogi Dies: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम का निधन, 9 मई से कोमा में थे अजीत जोगी, शनिवार को जन्मभूमि में होगा अंतिम संस्कार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम अजीत जोगी का निधन हो गया है. उनके बेटे अमित जोगी के ट्विटर अकाउंट के जरिये यह जानकारी दी गयी है कि अजीत जोगी का अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल यानी कि शनिवार को होगा. बता दें कि जोगी को परिवार की सहमति पर विशेष इंजेक्शन लगाया गया था. अब तक डॉक्टर जोगी की तबीयत को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे. पर उन्हें बचाया नहीं जा सका. बता दें कि 27 मई की रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. डॉक्टरों की टीम ने काफी कोशिशों के बाद उनकी स्थिति कंट्रोल की गई थी. जोगी परिवार से सहमित लेकर डॉक्टरों ने गुरुवार दोपहर उन्हें विशेष इंजेक्शन लगाया था. अस्पताल के मुताबिक स्थिति कंट्रोल में थी पर दोपहर को उनकी मौत हो गई.
 
 डॉक्टरों की टीम लगातार उन्हें मॉनिटर कर रही थी. अस्पताल की ओर से शुक्रवार सुबह करीब 10.45 जारी मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत हिमोडायनमिकली स्थिर बताई गई थी. उनके बेटे ने ट्विटर पर लिखा कि 20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया. केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है. माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़कर, ईश्वर के पास चले गए. गांव-गरीब का सहारा, छत्तीसगढ़ का दुलारा, हमसे बहुत दूर चला गया.
 
ब्रेन की एक्टिवी बेहद कम थी
 
बता दें कि ऑडियो थैरेपी के बाद उनकी तबीयत में आंशिक सुधार की बात कही जा रही थी. 13 मई की रात अजीत जोगी के बाएं हाथ के अंगूठे में थोड़ी हलचल भी हुई थी. अजीत जोगी के ट्रीटमेंट के लिए भोपाल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. सूर्य प्रताप सिंह तोमर से चर्चा की गई थी. डॉक्टर लगातार उन्हें मॉनिटर कर रहे थे. अजीत जोगी के ब्रेन को एक्टिव करने के लिए अस्पताल में सांग थेरेपी या ऑडियो थेरेपी दी जा रही थी. इसके तहत उन्हें उनका पसंदीदा संगीत सुनाया जा रहा था. 9 मई को सुबह करीब 10-11 बजे के बीच अजीत जोगी तैयार होने के बाद अपने लॉन में व्हीलचेयर के माध्यम से टहल रहे थे. उस दौरान गंगा इमली भी खाए थे जिसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. 
 
बताया जा रहा है कि उनके ब्रेन की एक्टिवी बेहद कम थी. जोगी को 27 की मई की रात भी दिल का दौरा पड़ा था. पूरी रात और अगले दिन निगरानी के बाद थोड़ा सुधार हुआ था. शुक्रवार सुबह एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया. इसमें बताया गया कि जोगी परिवार की सहमति लेकर डॉक्टरों ने एक सामूहिक निर्णय लिया है. पूर्व सीएम को बाहर से मंगवाया गया एक विशेष इंजेक्शन लगाया है. यह बहुत ही रेयर किस्म का इंजेक्शन है जिसका प्रयोग संभवत छत्तीसगढ़ में बहुत कम हुआ है. इस इंजेक्शन को लगाने के बाद जोगी की स्वास्थ्य में स्थिरता आ रही थी हालांकि, इंजेक्शन के बारे में डॉक्टरों ने कोई जानकारी नहीं दी है. 
 
कांग्रेस में लंबी पारी खेली
 
बता दें कि जोगी 74 साल के थे. अलग छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद पहले मुख्यमंत्री बने जोगी अपने अंतिम समय में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे. उन्होंने खुद ही इस पार्टी का गठन किया था. हालांकि, इससे पहले उसने कांग्रेस में लंबी पारी खेली. आईएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में आए जोगी राज्य विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा और केंद्रीय कैबिनेट के सदस्य रहे.
 

Leave a comment