Bangladesh Captain Corona Positive: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा कोरोना पॉजिटिव, परिवार ने दी जानकारी

Bangladesh Captain Corona Positive: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा कोरोना पॉजिटिव, परिवार ने दी जानकारी

नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. नफीस इकबाल के बाद बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उनके पॉजिटिव होने की जानकारी उनके परिवार ने दी है. मुर्तजा को क्वारंनटीन कर दिया गया है और उनका कोरोना का इलाज शुरू हो गया है. मुर्तजा ने पिछले साल इंग्लैड में टीम की कप्तानी की थी. कोरोना पॉजिटिव की ख़बर के सामने आने के बाद से ही परिवार के लोग काफी चिंतित हैं उनके छोटे भाई ने इस बात की जानकारी दी है.

उन्होंने पूर्व कप्तान के तबीयत पर बात करते हुए कहा, वह पिछले कुछ दिनों से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, इसी वजह से उनका टेस्ट कराया गया था. नजीता आने के बाद मालूम हुई कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं और अब उनको होम क्वारंटाइन में रखा गया है. कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह से पूरी दुनिया में लोग परेशान हैं. बांग्लादेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग एक लाख के करीब पहुंच चुकी है. मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढोतरी की वजह से सरकार अब क्षेत्र के हिसाब से लॉकडाउन लगा रही है.

इससे पहले मौजूदा कप्तान तमीम इकबाल के भाई पूर्व क्रिकेटर नफीस इकबाल को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वही पिछले महीने ही बांग्लादेश की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके अशीकुर रहीम को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था. वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है उन्होंने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपने फैंस से इस बात को साझा किया था. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के एक क्रिकेटर की कोरोना वायरस से मौत भी हो गई है. बताते चले कि कोरोना वायरस की क्रिकेट जगत में दस्तक के बाद से आगामी क्रिकेट सीरीज काफी प्रभावित होने जा रही है.

 

Leave a comment