पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग के लिए कौनसे बल्लेबाज हैं सबसे बेस्ट?

Ricky Ponting on Best Player: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग ने हाल ही में एक अंग्रेजी न्यूजपेपर को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान रिकी पॉन्टिंग ने वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट के टॉप चार बल्लेबाजों के भी नाम गिना दिए। जहां पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने वनडे में बल्लेबाजों की खराब परफॉर्मेंस पर बात की तो वहीं स्पिनरों के खिलाफ विदेशी बल्लेबाजों के खराब फॉर्म के तरीकों पर भी अपने विचार रखे।
कौन हैं टॉप बल्लेबाज?
रिकी पॉन्टिंग ने टॉप बल्लेबाजों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'मौजूदा क्रिकेट में विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ वनडे के बेस्ट बैट्समैन हैं। ये चारों ही क्लास बैट्समैन हैं जो लगातार स्ट्राइक को रोटेट करते हैं। स्पिन बॉलिंग के खिलाफ आपको स्किल की जरुरत होती है और इन चारों की ही क्लास इन्हें महान की श्रेणी में खड़ा करती है। ये प्लेयर्स पिच पर काफी रन लेते हैं जो इनकी महानता को दिखाता है।'
वनडे बल्लेबाजी पर जताई चिंता
रिकी पॉन्टिंग ने इस दौरान वनडे बल्लेबाजी पर चिंता जताते हुए कहा, 'मौजूदा दौर में वनडे बैटिंग की लय और गति पहले जैसी नहीं दिखाई देती है जिसका सबसे बड़ा कारण टी20 क्रिकेट है। टी20 क्रिकेट खेलने का अंजाम जो हुआ है, इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण इंग्लैंड की टीम है जिन्हें ये नहीं पता कि 50 ओवर के क्रिकेट में इनिंग को कैसे बिल्ड किया जाता है। पिछले ODI वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और ऐसा ही हाल हमें चैंपियंस ट्रॉफी में भी देखने को मिला था। जैसे ही बल्लेबाज अब स्पिन गेंदबाजी देखते हैं तो वो बड़ा स्कोर करने जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता और वो अपनी विकेट गंवा देते हैं। खिलाड़ियों को बिना रिस्क लिए सौ गेंदों पर स्ट्राइक को मेंटेन रखते हुए रन बनाने की जरुरत है।
Leave a comment