सितंबर में सस्ती रहीं खाने-पीने की चीजें

सितंबर में सस्ती रहीं खाने-पीने की चीजें

सितंबर का महीना आम आदमी के लिए बड़ी राहत लेकर आया इस महीने खाने-पीने की सामानों के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई

थोक महंगाई दर अगस्त में 1.08 फीसदी थी, जो कि सितंबर में घटकर 0.33 फीसदी पर आ गई थोक महंगाई दर में बीते महीने बड़ी गिरावट दर्ज की गई है जबकि अगस्त में WPI में कोई बदलाव नहीं हुआ था पिछले साल सितंबर, 2018 में यह दर 5.22 फीसदी पर थी

जून 2016के बाद पहली बार महंगाई इतने निचले स्तर पर गई है। आज सरकार द्वारा आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं के सूचकांक में अगस्त महीने की तुलना में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है। फलों-सब्जियों, पोर्क की कीमत में 3 फीसदी, ज्वार, बाजरा और अरहर की कीमत में 2 फीसदी और मछली, मटन, चाय की कीमत में 1फीसदी की गिरावट आई है।

हालांकि मसालों की कीमत में 4फीसदी, पान के पत्ते, मटर की कीमत में 3 फीसदी, अंडे और रागी की कीमत में 2 फीसदी तथा राजमा, गेहूं, जौ, उड़द, बीफ, मूंग, चिकन, मक्का आदि प्रत्येक की कीमत में 1फीसदी की तेजी आई है।

Leave a comment