FATEHPUR: फतेहपुर में भारी बारिश के कारण बने बाढ़ जैसे हालात!सड़को पर फसे लोग

FATEHPUR: फतेहपुर में भारी बारिश के कारण बने बाढ़ जैसे हालात!सड़को पर फसे लोग

Sikar: उत्तर भारत और पाकिस्तान-पंजाब सीमा में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अब राजस्थान में दिखने लगा है। बुधवार करीब दोपहर दो बजे से जयपुर में तुफानी हवाओं के साथ-साथ भीषण बारिश का दौर लगतार शाम चार बजे तक जारी रहा।

आपको बता दें कि, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण ज्यादातर उत्तर भारत के हिस्सों में इसका असर देखने को मिला है। जहां कई राज्यों में सुबह से काले घने बादल छाये रहे, वहीं कई जगहों पर तेद बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया। जिसके कारण यातायात भी प्रभावित रहा।जयपुर के साथ राजस्थान पांच से ज्यादा जिलों में साइक्लोनिक  सर्कुलेशन के कारण मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है।

राज्सथान के फतेहपुर मे हुई तेज बरसात से आमजन को भीषण गर्मी से जहा एक तरफ राहत मिली है, वहीं शाहर के मुख्य रास्तों पर बारिश के कारण पानी भरने से पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अभी तो  मानसून ने दस्तक भी नहीं दी है उस से पहले ही पालिका प्रशासन की पानी निकासी से जुड़े दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। वहीं चार घंटे की बारिश के कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं,जयपुर के ऑटोमैटिक वेदर अपडेट सिस्टम के अनुसार तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट जयपुर में हुई है। चार घंटे की बारिश के दौरान ही दिन का तापमान 34 डिग्री घट कर 17 डिग्री तक आ गया।

 

Leave a comment