State Training Council Meeting: राज्य प्रशिक्षण परिषद की पहली बैठक आयोजित, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक

State Training Council Meeting: राज्य प्रशिक्षण परिषद की पहली बैठक आयोजित, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक

www.khabarfast.com

राज्य प्रशिक्षण की पहली बैठक आयोजित

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक

सीएस ने विभिन्न विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में राज्य प्रशिक्षण परिषद की पहली बैठक आयोजित की गई. मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में यह बैठक की गई. जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि अगले दो दिनों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने और एक सप्ताह में कर्मचारियों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण संबंधित योजना को तैयार किया जाए. इसके अलावा, विभाग इन-हाउस प्रशिक्षण के लिए ‘मास्टर ट्रेनर्स’ की पहचान भी करें. उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए कि वे हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान के साथ समन्वय स्थापित करें. जिससे उनके संस्थानों का प्रयोग प्रशिक्षण के लिए किया जा सके. सीएस का कहना है कि अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए कार्यरत एवं रिटायर्ड अधिकारियों को भी शामिल किया जाए.

सोमवार को मुख्य सचिव  ने कहा कि प्रशिक्षण प्रकोष्ठ में एक वेब-पोर्टल भी तैयार किया जाएगा. जिसमें  प्रशिक्षण कार्यक्रमों की निगरानी, रिपोर्टिंग, प्रतिक्रिया, विश्लेषण संबंधित जानकारियां शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के लिए रिर्सोस पर्सन भी बुलाए जाएंगे. प्रशिक्षण ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन माध्यम से दिया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान में ऑडियो-वीडियो विंग स्टूडियो समेत स्थापित किया जाएगा. बैठक में बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियों की जानकारियां मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली में शामिल की जाएगी. जिससे उनसे प्रशिक्षण की फीडबैक ली जा सके. बता दे कि बैठक में विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, विश्वविद्यालय एवं अन्य प्रशिक्षण संस्थानों के अधिकारी उपस्थित थे.

Leave a comment