First anniversary of Fit India campaign : पीएम मोदी फिटनेस के उत्साही लोगों से करेंगे संवाद, जानें कौन है वो उत्साही लोग

First anniversary of Fit India campaign : पीएम मोदी फिटनेस के उत्साही लोगों से करेंगे संवाद, जानें कौन है वो उत्साही लोग

नई दिल्ली :वीरवार को यानि की 24 सितंबर को प्रंधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया अभियान को एक साल पूरे हो जाएंगे. वहीं फिट इंडिया अभियान की पहली वर्षगाठ के उपलक्ष्य में पीएम  मोदी देशव्यापी ऑनलाइन फिट इंडिया संवाद के दौरान फिटनेस के प्रति लोगों को जागरुक बनाने वालों और आम नागरिकों के साथ बातचीत करेंगे.

आपको बता दें कि,संवाद में प्रतिभागियों को फिटनेसऔर अच्छे स्वास्थ्य के बारे में पीएम मोदी से मार्गदर्शन लेने के साथ अपनी फिटनेस यात्रा के अनुभवों और युक्तियों को साझा करते हुए देखा जाएगा. वहीं  इस कार्यक्रम में विराट कोहली और मिलिंद सोमन से लेकर रुजुता दिवेकर जैसे लोग भी होंगे.

साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि, कोरोना के समय में फिटनेस जीवन का एक और भी महत्वपूर्ण पहलू बन गया है. ऐसे में इस संवाद में पोषण, स्वास्थ्य और फिटनेस के विभिन्न पहलुओं पर सामयिक और सार्थक संवाद देखा जा सकेगा. पीएमओ ने कहा कि, प्रधानमंत्री द्वारा जन आंदोलन के रूप में परिकल्पित फिट इंडिया संवाद आम जन की भागीदारी के साथ भारत को एक स्वस्थ राष्ट्र बनाने की दिशा में किया जा रहा एक और प्रयास है.

उन्होनें आगे कहा कि, जिस मूल सिद्धांत पर फिट इंडिया मूवमेंट की परिकल्पना की गई है, उसमें लोगों द्वारा मौज मस्ती के साथ आसान और बिना किसी खर्चे के फिट रहने की आदतों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना शामिल है. जिसे इस संवाद के जरिए और सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Leave a comment