तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 8 लोगों की मौत,19 से ज्यादा घायल

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 8 लोगों की मौत,19 से ज्यादा घायल

तमिलनाडु में बुधवार के दिन एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। उत्तरी तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में इतनी भयंक आग लगी की उस हादसे में 19 लोगों प्रभावित किया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा इस हादसे में आठ लोगों की मौत भी हुई है।

बता दें कि कांचपुरम जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में ये आग लगी है। इसके साथ ही फैक्ट्री में लगी आगे के बारे में पता चलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेट और पुलिस को दी थी। वहीं इस हादसे की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम एक्टिव मोड में आ गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी, जिसके कुछ समय बात आग पर काबू पा लिया गया था।

वहीं फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद पटाखा फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया है। पटाखा फैक्ट्री में आग कैसे लगी है इस पर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। कांचीपुरम पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए तहकीकात में जुटी है। 

Leave a comment