राजधानी दिल्ली में आग ने मचाया तांडव, 27 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में आग ने मचाया तांडव, 27 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में भीषण हादसा हो गया है। मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है। जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इसके साथ ही एनडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंची।

दिल्ली में मुंडका आग घटना पर DCP  समीर शर्मा ने कहा कि ये बहुत दर्दनाक घटना थी, हमें करीब 4:50 बजे पर कॉल आया कि एक इमारत में आग लगी है। जिसके बाद हमने यहां बचाव कार्य किया। 27 लोगों की मौत हुई और 12 लोग घायल हुए हैं। करीब 30 दमकल की गाड़ियां आईं। सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि जो शव मिले हैं वो ऐसी स्थिति में है कि शिनाख्त करना मुश्किल है इसमें हमें फोरेंसिक टीम मदद करेगी और जो लोग लापता है उसे मैच कराएंगे ताकि शिनाख्त हो सके। लापता लोगों की लिस्ट हम रातभर में तैयार करेंगे। FIR दर्ज हुआ है और कंपनी के मालिक को हमने हिरासत में लिया है।

इस हादसे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और आहत हूं। मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं। हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। भगवान सब का भला करे। साथ ही इस हादसे में जान गंवाने वालों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Leave a comment