Politics On Corona Virus: AAP के विधायक राघव चड्ढा पर FIR दर्ज, योगी आदित्यनाथ पर लगाया था यह आरोप

Politics On Corona Virus: AAP के विधायक राघव चड्ढा पर FIR दर्ज, योगी आदित्यनाथ पर लगाया था यह आरोप

नई दिल्ली:पूरा देश कोरोना वायरस से दो चार हो रहा है तो वहीं, इस दुख के दरिया में राजनीति ने भी डूबकी लगा दी है. बता दें कि AAP के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में FIR दर्ज की गई है. राघव चड्ढा ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. जिससे उनके ऊपर FIR दर्ज की गई है. यह शिकायत वकील प्रशांत पटेल ने नोएडा में दर्ज कराई है.

आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा दिल्ली के राजेंद्र नगर से विधायक हैं. उनके खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज कराई गई है. राघव चड्ढा ने योगी पर आरोप लगाया था कि वह दिल्ली से पलायन कर रहे लोगों को पिटवा रहे हैं. सीएम योगी को मजदूरों की कोई चिंता नहीं है. राघव चड्ढा ने एक ट्वीट करते हुए सीएम योगी पर यह आरोप लगाया था. कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. जिससे काम बंद हो जाने से सभी मजदूर अपने गांव की ओर पलायन कर रहे है. इसको लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सवालों के घेर में खड़ी हो गई है. उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने AAP पर सवाल खड़े किए थे.

इस पूरे मामले पर दिल्ली के पलायन को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बचाव में आए है. सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुझे दुख है कि कोरोना महामारी के बीच बीजेपी नेता टुच्ची राजनीति पर उतर आए हैं और योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने बिजली-पानी काट दिया, इसलिए लोग दिल्ली से जा रहे हैं. यह गंभीरता से एक होकर देश को बचाने का समय है, घटिया राजनीति का नहीं है.

 

Leave a comment