DELHI: दिल्ली में आज से मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक जगह पर ध्रूमपान करने पर लगेगा जुर्माना, जानें कितने रूपये का लगेगा जुर्माना

DELHI:  दिल्ली में आज से मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक जगह पर ध्रूमपान करने पर लगेगा जुर्माना, जानें कितने रूपये का लगेगा जुर्माना

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है.वहीं दिल्ली सरकार ने आज से मास्क नहीं पहनने के साथ वालों पर 2 हजार का जुर्माना लगा दिया है.

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने सार्वजानिक जगहों पर ध्रूमपान करने वालों को पर 2 हजार का जुर्माना लगाया है. राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली के सभी बॉर्डर पर कोरोना के टेस्ट शुरू कर दिए है. इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई गई है.

दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में लॉकडाउन से कोरोना खत्म नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लगाने से कोरोना फैलने में देरी होगी, लेकिन जब लॉकडाउन को हटाया जाएगा तो फिर से कोरोना तेजी से बढ़ने लगेगा.

आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 608 नए मरीज सामने आए है. साथ ही 118 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5,17, 238 हो गए है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 40 हजार 936 हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में रिकॉर्ड 8 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए

Leave a comment