आर्थिक मंदी को लेकर वित्त मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आर्थिक मंदी को लेकर वित्त मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आर्थिक मंदी को लेकर चिंता के बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सरकार के कुछ महत्वपूर्ण फैसलों की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की आर्थिक मंदी को लेकर दोपहर को दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करी। दरअसल निर्मला सीतारमण ने शनिवार को हाउसिंग और एक्सपोर्ट सेक्टर के लिए कई ऐलान किए। उन्होंने कहा कि जितने भी अटके पड़े अफोर्डेबल और मिडिल क्लास हाउसिंग प्रोजेक्ट जो एनपीए नहीं हैं, दिवालिया अदालत में नहीं हैं और जिनकी पॉजिटिव नेटवर्थ है, उन्हें स्पेशल विंडो के जरिए उन्हें मदद दी जाएगी। वही ऐसे प्रोजेक्ट को पूरे करने के लिए अलग फंड भी बनाया जाएगा। इसमें सरकार 10 हजार करोड़ रुपए का योगदान देगी।

इनमें एलआईसी, कुछ अन्य संस्थान, बैंक और सॉवरेन फंड शामिल होंगे। इस योजना से देशभर में अटके 3.5 लाख घरों को पूरे करने में पूरे करने में मदद मिलेगी। आपको बता दे कि एक महीने के अंदर यह तीसरा मौका है, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यस्था को गति देने के लिए ऐलान किए हैं। इससे पहले उन्होंने 30 अगस्त को बैंकों के विलय और 23 अगस्त को विदेशी निवेशकों को राहत देने वाले ऐलान किए थे।

उन्होंने कहा कि महंगाई दर नियंत्रण में है। आरबीआई को खुदरा महंगाई दर 2% से 6% के दायरे में रखने का लक्ष्य दिया गया है। यह 4% से काफी नीचे है। अगस्त में खुदरा महंगाई दर 3.21% रही। सीतारमण ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन और निवेश में सुधार के संकेत स्पष्ट दिख रहे हैं। बैंकों की ओर से नकदी प्रवाह बढ़ाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

Leave a comment