व्यापारी सम्मेलन में वित्तमंत्री ने दिया मंत्र

व्यापारी सम्मेलन में वित्तमंत्री ने दिया मंत्र

कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद में हुए व्यापारी सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने कहा कि आज व्यापारी खुले माहौल में अपना व्यापार कर रहे हैं।  

नारनौंद पर व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार में व्यापारियों को अनेक सुविधाएं देकर उनको उभारने का काम किया है। वहीं जीएसटी के तहत रजिस्ट्रड सभी फर्मो के मालिकों का मुफ्त में बीमा किया गया है।

जीएसटी एक सफल प्रयोग रहा है, अगर समय के साथ कुछ जरूरत हुई तो इसमें बदलाव भी संभव है। आने वाले समय में व्यापारियों को ओर अधिक सुविधाएं भी दी जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आज व्यापारी खुले माहौल में अपना व्यापार कर रहे हैं। पिछली सरकारों में व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते थे और अनेक व्यापारियों को अपनी जान और व्यापार भी गंवाना पड़ा था जिसके कारण काफी शहरों से व्यापारी पलायन कर गए थे।

Leave a comment