Film Suicide Or Murder First Look : रिलीज हुआ फिल्म 'Suicide or Murder' का फर्स्ट लुक, सुशांत सिंह राजपूत के जीवन से इंस्पायर्ड है फिल्म

Film Suicide Or Murder  First Look :  रिलीज हुआ फिल्म 'Suicide or Murder' का फर्स्ट लुक, सुशांत सिंह राजपूत के जीवन से इंस्पायर्ड है फिल्म

नई दिल्ली : बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14जून को मुंबई में घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सुशांत  मौत के पीछे कई अपने अनसुलझे सवाल छोड़ गए हैं. वहीं बॉलिवुड निर्माता विजय शेखर गुप्ता को सुशांत की खुदकुशी ने कुछ इस तरह झकझोर दिया है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के जीवन एक फिल्म 'Suicide or Murder?' बनाने की तैयारी कर ली है. विजय शेखर गुप्ता ने अपनी फिल्म का पोस्टर जारी किया है. विजय शेखर गुप्ता ने बताया, 'फिल्म की लगभग 50फीसदी स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है. और मिड अगस्त तक यह फाइनल हो जाएगी. 16सितंबर से हम 50दिन तक इसकी शूटिंग मुंबई और पंजाब में करेंगे.

बता दें कि कई लोग सुशांत सिंह राजपूत मौत की आशंका जता रहे हैं कि उन्हेंल टॉर्चर किया गया, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया. सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन के भी शिकार थे. लेकिन कुछ इन्हीं अनसुलझे सवालों को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस उनकी मौत के मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि जो फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है, उस पर एक तरफ से काला हिस्सा है. और एक तरफ चेहरा नजर आ रहा है. पोस्टर पर सचिन तिवारी को एक आउटसाइडर दिखाया गया है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले सचिन तिवारी फिल्म 'Suicide or Murder' में काम कर रहे हैं. वह सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल होने के चलते इंटरनेटर सेंसेशन बन गए हैं.

आगे बता दे कि जब फिल्म 'Suicide or Murder' की घोषणा की गई थी, तब विजय शेखर गुप्ता ने बताया था,'मैंने इस फिल्म के लिए अपने लीगल टीम से बात कर ली है, ताकि किसी तरह की कोई रोक-टोक न हो. हम इसे किसी बायॉपिक की तरह नहीं बना रहे यह सुशांत के जीवन से इंस्पायर्ड होगी, जिसमें बॉलिवुड की अन्य कई सच्चाई भी सामने आएगी. बॉलिवुड किसी के बाप का नहीं हैं, जितना हक इस इंडस्ट्री में फिल्म परिवारों का है, उतना ही हक अन्य लोगों का भी है. यह कुछ लोग मिलकर जिस तरह से किसी काबिल हुए यंग ऐक्टर के पीछे पड़ जाते हैं, यह सरासर गलत है.

विजय शेखर गुप्ता ने आगे कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत अकेले नहीं है, जिनके साथ बॉलिवुड इंडस्ट्री में ऐसा हादसा हुआ है. फिल्म में 9 से 10 लोगों की कहानी शामिल होगी. हर दिन कितने लोग अपने साथ हुए अन्याय की कहानियां बता रहे. यह दर्द लोगों के अंदर भरा पड़ा है, आज जब माहौल बना है तो लोग बोलने की हिम्मत कर पा रहे. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जिन लोगों से पूछताछ हो रही है. उन लोगों से इंस्पायर्ड कैरेक्टर्स को फिल्म में दिखाया जाएगा. यह फिल्म करीब 3 घंटे की होगी.

Leave a comment