FIFA WC: 29 दिन...64 मैच...8 स्टेडियम...फुटबॉल का महाकुंभ आज से शुरू

FIFA WC: 29 दिन...64 मैच...8 स्टेडियम...फुटबॉल का महाकुंभ आज से शुरू

नई दिल्ली: फुटबॉल का सबसे बड़ा त्योहार यानी फीफा विश्व कप आज (20नवंबर)से शुरू हो रहा है। इस कप में दुनिया के जाबाज फुटबॉल खिलाड़ी आपनी जोर दिखाएंगे। ये विश्व कप 29 दिनों तक चलने वाला है। इस बार का फीफा विश्व कप कतर में खेला जा रहा है। दूसरी बार ऐसा हो रहा है कि जब कोई एशियाई देश इसकी मेजबानी कर रहा है। 29 दिन में 48 लीग मुकाबलों सहित कुल 64 मैच खेले जाएंगे। लीग स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी। नॉकआउट मुकाबले 3 दिसंबर से खेले जाएंगे. फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा।

कितने स्टेडियम्स में होंगे मैच?

बता दें कि कतर में होने वाला फीफा विश्व कप पांच अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा। इन शहरों के कुल 8स्टेडियम्स में तमाम मैच होंगे। ये स्टेडियम्स 32टीमों के बीच होने वाले 64मैचों की मेजबानी करेंगे। फीफा विश्व कप 2022लुसैल के आइकॉनिक स्टेडियम, अल खोर का अल बेयत स्टेडियम, अल वकराह का अल जानूब स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम,खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम और अल रेयान एजुकेशन सिटी स्टेडियम, स्टेडियम 974और दोहा में अल थुमामा स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सभी स्टेडियम्स कतर की राजधानी दोहा के 55किलोमीटर के दायरे में है।

इन स्टेडियम्स में खेले जाएंगे ग्रुप मैच

ग्रुप ए, बी, ई और एफ:- अल बेयट स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम

ग्रुप सी, डी, जी और एच:- लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम, स्टेडियम 974, एजुकेशन सिटी स्टेडियम, अल जानौब स्टेडियम

फीफा विश्व कप के ग्रुप टीमें

ग्रुप-ए: कतर,सेनेगल, नीदरलैंड्स, इक्वाडोर

ग्रुप-बी: वेल्स, इंग्लैंड, ईरान, यूएसए,

ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, पोलैंड, मैक्सिको

ग्रुप-डी: फ्रांस, डेनमार्क, ट्यूनिसिया, आस्ट्रेलिया

ग्रुप-ई: स्पेन, जापान, कोस्टा रिका, जर्मनी

ग्रुप-एफ: बेल्जियम, क्रोएशिया,कनाडा, मोरक्को

ग्रुप-जी: कैमरून, ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड,

ग्रुप-एच: उरुग्वे, पुर्तगाल, घाना, दक्षिण कोरिया

Leave a comment