Encounter In Rohtak: हरियाणा के रोहतक में इन दिनों अपराधियों में खौफ छाया हुआ है। नए एसपी के कार्यभार संभालते ही अराधियों के होश ठिकाने लगे हुए हैं। एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने चार नवंबर यानी 33 दिन पहले रोहतक का चार्ज संभाला था। इतने दिन में ही जिले में पुलिस ने तीन बड़े एनकाउंटर किए हैं। जिसके बाद पुलिस का खौफ बदमाशों में दिखाई देने लगा है।
बता दें कि, पहला एनकाउंटर आठ नवंबर को कलानौर के बसाना रोड पर हुआ था।जिसमें बदमाश व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई थी। दूसरा एनकाउंटर तीन दिसंबर को आइएमटी के नोनंद आउटर बाईपास पर हुआ था, जिसमें गैंगस्टर राहुल बाबा समेत तीन को गोली लगी थी और एक की मौत हो गई थी।
अपराधियों से सख्ती से निपटें: एसपी
वहीं, तीसरा एनकाउंटर जींद बाईपास समीप निर्माणाधीन गोहाना रोड पर हुआ, जिसमें हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटरों को गोलियां लगीं थी। जिनका इलाज पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इन तीन बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस के भी पांच जवान घायल हुए थे। इस दौरान बुलेट प्रूफ जैकेट ने उनकी जान को बचा लिया था। अब पुलिस गैंगवार को खत्म करने के लिए पूरी सख्ती बरत रही है और ऐसे में एसपी नरेंद्र बिजारणिया सीधी ने कार्रवाई के फरमान दे दिए हैं।
जगह-जगह की गई नाकेबंदी
सोमवार यानी 9 दिसंबर को हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की टीम को सबसे पहले बदमाशों का इनपुट मिला कि वह जींद रोड के आसपास बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। ऐसे में एसपी की अगुवाई में ही रात को एसटीएफ व सीआइए-1 की स्पेशल टीम तैयार की गई। जिसमें सीआइए-1 प्रभारी निरीक्षक कुलदीप की अगुवाई में ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही पुलिस की तीन बड़ी जवाबी कार्रवाई के बाद से जिला को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बड़ी वारदात से निपटने के जगह-जगह नाकेबंदी की गई है।
Leave a comment