नेशनल कांफ्रेंस का दावा- फारूक अब्दुल्ला को नमाज पढ़ने के लिए घर से बाहर जाने से रोका गया

नेशनल कांफ्रेंस का दावा- फारूक अब्दुल्ला को नमाज पढ़ने के लिए घर से बाहर जाने से रोका गया

नई दिल्ली. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर में पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को नमाज पढ़ने के लिए उनके आवास से बाहर जाने से रोक दिया गया. एनसी के अनुसार फारुख अब्दुल्ला मिलाद-उन-नबी के मौके पर हजरतबल दरगाह जाना चाहते थे. वहीं इस मामले पर टिप्पणी के लिए प्रशासन का कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सका.

दरअसल, नेशनल कांफ्रेंस ने ट्वीट कर कहा है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारुक अब्दुल्ला के आवास को अवरुद्ध कर दिया है और उन्हें नमाज पढ़ने के लिए दरगाह हजरतबल जाने से रोक दिया. जेकेएनसी खासकर मिलाद-उन-नबी के पवित्र अवसर पर प्रार्थना के मौलिक अधिकार के उल्लंघन की निंदा करता है.
 
रिपोर्ट के अनुसार फारूक शुक्रवार सुबह नमाज पढ़ने के लिए जब घर से बाहर निकलने लगे तो उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया. इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने इसका विरोध भी किया लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों ने उनकी बात नहीं सुनी. जिस पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं का कड़ा विरोध किया है. बता दें कि कुछ दिन पहले फारूक अब्दुल्ला को नजरबंदी से मुक्त किया गया था.
 
 
 
 
 
 

Leave a comment