Farooq Abdullah Released From Jail: सात महीनों से नजरबंद फारूक अब्दुल्ला रिहा, बेटे से मिलकर हुए भावुक

Farooq Abdullah Released From Jail: सात महीनों से नजरबंद फारूक अब्दुल्ला रिहा, बेटे से मिलकर हुए भावुक

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फेंस नेता फारूक अब्दुल्ला रिहा हो गए हैं. रिहा होने के बाद अब्दुल्ला काफी खुश नजर आए. बता दें कि घर में नज़रबंद फारूक ने अपने बेटे उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की. इस दौरान बाप बेटे काफी भावुक हो गए. एक दूसरे को गले लगा लिया. बाप बेटे के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात चली.
 
बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता 7 महीने से नजरबंद थे. आज PSA के तहत उनको रिहा किया गया है. जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व सीएम ने अपने बेटे से मुलाकात की गुहार प्रशासन से लगाई थी. जिसके बाद प्रशासन ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया. 
 
गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत सभी राजनीतिक बंदियों की रिहाई की मांग कई दिनों से हो रही थी. इनकी रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं भी दायर की गई थी. लोकसभा और राज्यसभा में भी यह मामला उठा. इस पर लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि जहां तक नेताओं को रिहा करने का विषय है, मैं यह कहना चाहता हूं हम उन्हें नजरबंद नहीं रखना चाहते हैं. 
 
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार ने बीते 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापिस ले लिया था. जिसके बाद घाटी के तीन बड़े नेताओं को हिरासत में लिया था. पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया गया था.
 
बतात चलें  कि फारूक अब्दुल्ला को 7 सितंबर को PSA के तहत बता दें कि करीब सात महीने से अपने ही घर में नजरबंद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला को शुक्रवार को रिहा किया गया था। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को उन पर से जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) तत्काल प्रभाव से हटाया और फिर रिहा कर दिया गया। 
 
शुक्रवार को रिहाई के बाद फारूक ने कहा था कि मेरी आजादी तब तक अधूरी है, जब तक उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती व अन्य नेताओं की रिहाई नहीं हो जाती। उम्मीद है भारत सरकार अब उन सभी को रिहा करेगी, जिन्हें राजनीतिक हिरासत में लिया गया था। मैं उन सभी का शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने मेरी रिहाई के लिए दुआएं की हैं।
 
 

Leave a comment