Farms Bill: कृषि बिल पर बवाल जारी, किसानों ने संसद भवन के सामने टैक्टर में लगाई आग

Farms Bill: कृषि बिल पर बवाल जारी, किसानों ने संसद भवन के सामने टैक्टर में लगाई आग

नई दिल्ली. कृषि विधेयकों को लेकर देशभर में किसानों का प्रदर्शन जारी है. तीन विधेयकों के खिलाफ ये प्रदर्शन की आग अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है. बिल के विरोध में किसानों ने संसद के करीब इंडिया गेट पर टैक्टर में आग लगा दी. जिसके बाद से दिल्ली में इंडिया गेट और आस पास के वीआईपी इलाकों में धारा 144 लागू है.

दरअसल, कृषि बिल के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसानों का प्रदर्शन अब दिल्ली के इंडिया गेट तक पहुंच गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार सुबह दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने राजपथ के पास एक ट्रैक्टर में आग लगा दी. ये प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर को इंडिया गेट के पास लाकर उसमें आग लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे.

हालांकि मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. साथ ही दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां इकठ्ठा नहीं होने दिया. फिलहाल इलाके में धारा 144 लागू है. बता दें कि कृषि विधेयकों के खिलाफ विरोध के बीच इन बिलों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हस्ताक्षर कर दिए है. जिसके बाद ये बिल अब कानून बन चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद किसानों और विपक्षी पार्टियों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों के विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस का पूरा साथ मिल रहा है.

 
 
 
 

Leave a comment