आवारा जानवरों से परेशान किसान ।

आवारा जानवरों से परेशान किसान ।

जालौन में आवारा जानवर किसानों के लिये मुसीबत बनते जा रहे है। आटा थाना क्षेत्र के अजनारा गांव में आवारा जानवरों के लिए एक गौशाला बनाई गयी है जहां तकरीबन 300 गाय की क्षमता वाली गौशाला में एक हजार से भी ज्यादा गाय और बछड़े रखे हुए है।

 जिनके लिए खाने-पीने का कोई प्रबंध नहीं है। जिस कारण बीती रात में सैकड़ों जानवर किसी तरह रास्ता बनाकर गौशाला से बाहर आ गए और आसपास खड़ी फसलों को सफा चट कर गए जब इसकी जानकारी सुबह किसानों को हुई तो वह सन्न रह गए और अपनी बर्बाद फसलों को देखकर उन किसानों के होश उड़ गए जिसके बाद किसानों ने इस मामले की जानकारी प्रशासन को दी है। जिस पर एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचे और जांच करके चले गये लेकिन जांच के पश्चात किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं दिया गया और ना ही मुआवजे देने की बात कही।

 

Leave a comment