Farmers protest: किसानों का आंदोलन जारी, बंगाल के किसानों के साथ संवाद करेंगे राकेश टिकैत

Farmers protest: किसानों का आंदोलन जारी, बंगाल के किसानों के साथ संवाद करेंगे राकेश टिकैत

नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन लगातार 106 दिनों से जारी है. ठंड का मौसम खत्म हो चुका है. किसान अब गर्मी में भी आंदोलन करने के लिए तैयार हो गए है. वहीं दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं किसानों ने कहा कि जबतक कानून वापस नहीं होगे, वह इस आंदोलन को खत्म नहीं करने वाले है.

राकेश टिकैत ने कहा कि  13 तारीख को हम पश्चिम बंगाल में मीटिंग करेंगे. नंदीग्राम और कोलकाता में पंचायत करेंगे. उन्होंने कहा कि वहां के किसानों से बात करेंगे और पूछेंगे कि क्या उन्हें MSP मिल रहा है? उसका लाभ कभी मिला है? वहां सभी चीजों पर चर्चा करेंगे.

भानु प्रताप सिंह, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं का जो समाधान होना था वह राजनीतिक दलदल में फंस गया है. उन्होंने कहा कि किसान नेता राजनीतिक पार्टियों के साथ मिलकर अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. यह किसान हित में नहीं है.

सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गर्मियों के लिए अपनी तैयारी कर ली है. किसान ने कहा हम पिछले 3 महीनों से सिंघु बॉर्डर पर संघर्ष कर रहे हैं और यह लंबा चलेगा. यहां गर्मी के हिसाब से टेंट बनाया गया है, फ्रिज और पंखे भी लगाए गए हैं.

संयुक्त किसान मोर्चा के एक नेता ने कहा कि 10 ट्रेड संगठनों के साथ हमारी मीटिंग हुई है. सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों का जो निजीकरण कर रही है उसके विरोध में 15 मार्च को पूरे देश के मज़दूर और कर्मचारी सड़क पर उतरेंगे और रेलवे स्टेशनों के बाहर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा कि हम किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे. लेकिन लोगों से अपील करेंगे कि वे उन उम्मीदवारों को वोट दें जो बीजेपी को हरा सकते हैं. हम लोगों को किसानों के प्रति मोदी सरकार के रवैये के बारे में बताएंगे.

Leave a comment