FARMER PROTEST: किसानों का आंदोलन जारी, 13 जनवरी को पूरे देश में 3 काले कानूनों के प्रतियां जलाएंगे किसान

FARMER PROTEST: किसानों का आंदोलन जारी, 13 जनवरी को पूरे देश में 3 काले कानूनों के प्रतियां जलाएंगे किसान

नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन लगातार 47वें दिन भी जारी है. बढ़ती ठंड और शीत लहर के बीच किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है. वहीं किसानों और सरकार की बीच आठवें दौर की बैठक बेनतीजा रही है. वहीं किसान दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे है. जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर के सभी रास्तों को बंद कर दिया है

इसके साथ ही किसान नेताओं ने आज टिकारी बार्डर पर एक सयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस प्रेसवार्ता में किसानों ने कहा कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, हरियाणा में सरकार नाम की चीज़ नहीं बची है। हमारी मांग केंद्र सरकार से है इसमें हरियाणा की सरकार बीच में दखल दे रही है जिसकी हम निंदा करते हैं जबकि सरकार को किसानों का साथ देना चाहिए.

किसान नेता ने कहा कि कल हम सिरसा कालावाणी में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे, 13 जनवरी को पूरे देश में 3 काले कानूनों के प्रतियां जलाएंगे, 15 जनवरी को सिरसा टोल प्लाजा से एक काफिला दिल्ली के लिए रवाना होगा और 26 जनवरी के लिए हम हम पूरे देश में रिहर्सल कर रहे हैं.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कानून निरस्त होने से पहले किसान भरोसा नहीं करेंगे. हम फिर से 15 तारीख को आएंगे. उन्होंने कहा कि हम कहीं नहीं जा रहे हैं. सरकार संशोधनों के बारे में बात करना चाहती थी. हम क्लॉज वार चर्चाएं नहीं करना चाहते हैं. हम केवल नए कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहते हैं.

Leave a comment