KISAN PROTEST: 2 महीने से देश के अन्नदाताओं का आंदोलन जारी, 26 को निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

KISAN PROTEST:  2 महीने से देश के अन्नदाताओं का आंदोलन जारी, 26 को निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

नई दिल्ली: पिछले 2 महीने से किसान लगातार कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. बढ़ती ठंड और शीत लहर के बीच किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है. वहीं किसानों और सरकार के बीच 11वें दौर की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकाला है. वहीं दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दे दी है.सिंघु बॉर्डर पर किसान एक व्यक्ति को पेश करते हैं जो चार किसान नेताओं को गोली मारने की साजिश का आरोप लगाता है और खलल पैदा किया जा सकता है.

भारतीय किसान यूनियन  के नेता गुरनाम सिंह चादुनी ने कहा कि मैं परेड में भाग लेने वाले किसानों से अनुशासन बनाए रखने और समिति द्वारा जारी निर्देश का पालन करने की अपील करना चाहता हूं  एक किसान ने बताया कि आज पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से काफी ट्रैक्टर आ रहे हैं. हम 26 जनवरी को शांतिपूर्ण ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. टिकरी बॉर्डर पर क़रीब दो-ढाई लाख ट्रैक्टर होंगे.

स्वराज इंडिया के सस्थांपक योगेंद्र यादव ने कहा कि  किसान 26 जनवरी को 'किसान गणतंत्र परेड' निकालेंगे. बैरिकेड्स खोले जाएंगे और हम दिल्ली में प्रवेश करेंगे. किसान और दिल्ली पुलिस एक समझौते पर पहुंच गए हैं, अंतिम विवरण आज रात को काम किया जाएगा. हम एक ऐतिहासिक और शांतिपूर्ण परेड निकालेंगे और इसका गणतंत्र दिवस परेड या सुरक्षा व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

वहीं गाजीपुर बॉर्डर के आंदोलन स्थल पर CCTV लगाए गए हैं. गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड की जाने वाली है. कुछ घटनाएं भी हुई हैं. उसी के मद्देनज़र गाज़ीपुर का पूरा आंदोलन स्थल CCTV की नज़र में रहेगा, 500 वॉलंटियर भी तैनात किए गए हैं.

Leave a comment