FARMER PROTEST: किसानों और सरकार के बीच लम्बी बातचीत

FARMER PROTEST: किसानों और सरकार के बीच लम्बी बातचीत

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले काफी दिनों से जारी है. किसान हजारों की संख्या में दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए हैं. सरकार और किसानों के बीच बैठक 1 दिसंबर को बैठक हुई. इस बैठक में किसान और सरकार के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकाला है. जिसके बाद किसान अभी धरने पर बैठ हुए है.इसके बाद किसान आज फिर सरकार सेबातचीत कर रहे थे.

इस बैठक में किसान 12 बजे से सरकार के साथ मीटिंग कर रहे है. इस बैठक में सरकार के द्वारा दिया गया भोजन किसानों ने ठुकरा दिया है. किसान नेताओं के लिए बंगला साहब गुरुद्वारे से चाय और नाश्ता पहुंचा गया है. इसके साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों और सरकार के बीच झड़प हो गई है. इसके साथ ही आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्मविभूषण वापस कर दिया है.

2दिसंबर को सिंघु बार्डर पर किसानों ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया था. इसमें कई किसान नेताओं ने अपनी अपनी बात रखी है. भारतीय किसान यूनियन (लोक्त शक्ति) अध्यक्ष स्वराज सिंह ने कहा कि हम सड़क पर नहीं बैठे थे. प्रशासन ने बैरिकेड्स और जवानों का उपयोग कर हमारे रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था, इसलिए हम रुक गए. हम इस जगह को अस्थायी जेल मानते हैं और हमारे यहां गिरफ्तारी के रूप में कैद है. हम दिल्ली जाएंगे, पल पल हम जारी करेंगे

 

Leave a comment